
Admission
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा-846004 की ओर से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025–27) में नामांकन हेतु रिक्त बची सीटों पर ऑन-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन अभी तक नामांकन नहीं कराया है (05 एवं 06 दिसंबर 2025 को आवेदन करने वाले समेत) — वे अब 11 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर लॉग-इन करके अपने इच्छित स्नातकोत्तर विभाग/महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं।

LNMU
LALIT NARAYAN MITHILA UNIVERSITY
Thank you for visiting SarkariMarg.org